
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
घर के बाहर परिंडे लगाकर देखभाल ,संरक्षण के लिए अभिभावकों को दी जिम्मेदारी
तखतगढ 8 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सुमेरपुर जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी कालूराम कुमार के दिशा निर्देशों अनुसार चलाए जा रहे ब्लॉक स्तरीय परिंडा अभियान के तहत मंगलवार को सुमेरपुर कोलीवाडा रोड पर स्थित गणेश नगर में परिंडे लगाए। अभियान के तहत प्रबंध समिति के अध्यक्ष मीठालाल रांका, व्यवस्थापक सोहनलाल नागर ,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र लूनिया ,उच्च माध्यमिक भाग के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार त्रिवेदी सहायक प्रधानाचार्या वीनू सोलंकी प्राथमिक भाग के प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार दत्ता माध्यमिक के सभी भैया जी/ दीदी जी एवं सभी भैया /बहिनो ने मिलकर के प्रत्येक घर के बाहर परिंडे लगाए और देखभाल ,संरक्षण के लिए भी अभिभावकों से निवेदन किया। अभियान के समय गणेश नगर के सभी लोगो ने सहयोग किया। अध्यक्ष ने जीव दया के लिए भैया/ बहिनो द्वारा किए गए कार्य की सहराना की गई।

