PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर | थाना क्षेत्र के पालडीजोड़ गांव में शुक्रवार रात को चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर अलमारी के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व 2.69 लाख नकदी चुरा कर ले गए। जबकि परिवार के लोग सभी घर में ही सो रहे था। घटना की जानकारी पौने तीन बजे जाग होने पर हुई। चोरी हुए चोने-चांदी के जेवरात की बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई गई। जिसकी रिपोर्ट थाने में दी गई। पुलिस ने घटना का मौका मुआयना किया। पालडीजोड़ निवासी तेजसिंह पुत्र वजींगजी राजपुरोहित ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वे व उनका पूरा परिवार घर
में ही सो रहा था। रात करीब एक बजे बाद चोर घर के अंदर छत से होते हुए सीढ़ियों के रास्ते घुसकर वारदात को अंजाम दिया
भाई के घर की खिड़की तोड़ी, अलमारी अलमारी में में रखा सामान ले गए
चोरो ने पास ही में सगे भाई गिरधारीसिंह पुत्र वजींगजी के मकान के ताले तोड़ अलमारी में रखा सामान चुराकर कपड़े बिखेर दिए। गिरधारीसिंह बाहर रहता था, जिसके लॉक रूम में पीछे लगी खिड़की के दरवाजे तोड़ चोर अंदर घुसे व अलमारी तोड़ कपड़े बिखेरे। जिसकी सूचना दे दी गई। रविवार को मुंबई से आने के बाद ही पता चल पाएगा कि जेवरात व नकदी कितनी पड़ी थी, जो चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।