PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-सुमेरपुर | सदर थाना क्षेत्र के पालड़ी जोड़ गांव में शुक्रवार को एक युवती की कुएं में गिरकर मौत हो गई। बताया जाता है कि खेत पर काम करते समय युवती का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। मृतक युवती की पहचान कुसुम कंवर (28 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार कुसुम बोल नहीं सकती थी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को कुएं से बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय उप जिला चिकित्सालय सुमेरपुर भेजा गया है। मृतक की बुआ ने पुलिस को बताया कि कुसुम खेत पर काम कर रही थी। पानी कम होने के कारण वह कुएं के पास गई और झांक रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।