PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर- पाबुजी महाराज भील समाज मंदिर ट्रस्ट सुमेरपुर स्थल पर अध्यक्ष राजाराम भील गोगरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें पाली-जालोर-सिरोही जिलों की भील समाज द्वारा सर्व सहमति में चाँदोजी ठेबाजी की दुसरी वर्षगांठ मनाने व भील समाज के बच्चों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जो महाशिवरात्रि पर्व पर पाबूजी महाराज मंदिर सुमेरपुर पर आयोजित किया जायेगा। जिसमे उपस्थित उपाध्यक्ष टेकाराम पादरली, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार चुली, सचिव रमेश कुमार भावनगर, मदन जी खंडरा, विक्रम हिंगोला, जोगाराम, अनाराम सेंदरिया, सजाराम पिचावा भीमाराम तखतगढ़, उपाध्यक्ष सुदामाराम पालडी जोड, रत्ताराम धणा, जगदिश सादड़ी, हिराराम खुडाला, NN राणा, गणपत बीजापुर,गोविद वेनपुरा, मुपाराम भेव, दौलाराम जी बाबा गाँव, लभाराम बीजापुर आदि बैठक में सम्मिलित रहे’

