PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली-आदर्श सिधु IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिला पाली में वर्ष के अंत में पैण्डींग प्रकरणों के निस्तारण व लम्बे समय से फरार अपराधियों की धर पकड़ हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जिला पाली में एक विशेष अभियान चलाया जाकर जिले के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यक्तिशः निर्देशित किया जाकर वांछीत अपराधियों के धर-पकड व पैण्डींग प्रकरणों का निस्तारण त्वरीत करने के आदेश प्रसारित किये गये। महिला पुलिस थाना के प्रकरण संख्या 59/25 में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली मुख्यालय एवं नरेद्रसिंह देवडा अतिरिक्त पलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल पाली के निर्देशन में अनिता रानी नि.पु. थानाधिकारी महिला पुलिस थाना पाली के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर वांछीत अपराधी आरोपी किशन उर्फ मुकेश पुत्र कांतिलाल उम्र 30 साल निवासी नोवी पुलिस थाना सुमेरपुर सदर जिला पाली की गिरफ्तारी शीघ्रता-शीघ्र करने हेतु व्यक्तिशः निर्देशित किया गया। जिस पर विशेष टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर वांछीत आरोपी के परिवारजनो व दोस्तों व संभावित ठीकानों पर निगरानी रखी जाकर प्रकरण में मुख्य आरोपी किशन उर्फ मुकेश को भाई भाई नगर चेम्बुर मुम्बई महाराष्ट्र से मुखबिरान सोर्स से दस्तयाब किया गया। जिसको प्रकरण संख्या 59/25 धारा 85, 316(2), 318(4), 115(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 महिला पुलिस थाना जिला पाली के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में गहनता से अनुसंधान व बरामदगी के प्रयास किया जा रहा है। शुरूआती पुलिस पुछताछ में यह ज्ञात हुआ कि आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए एक स्थान पर ज्यादा दिन तक नही रूकता था और महाराष्ट्रा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात व जयपुर को बना रखा था अपना ठीकाना।
गठित टीम :-
01.अनिता रानी नि.पु. थानाधिकारी महिला पुलिस थाना पाली।
- यशपालसिंह मु.आ. 216 साईबर सैल पाली।
- शैलन्द्र कानि 1804 साईबर सैल पाली ।
- अमरीश कानि 1817 साईबर सैल पाली।
- जोगेन्द्रसिंह कानि. 121 साईबर सैल पाली।
- रामनिवास कानि 1315 पी एस महिला थाना पाली ।
- दिनेश कानि 1428 पी एस महिला थाना पाली ।
गिरफतार किये गये आरोपी का विवरणः-
किशन उर्फ मुकेश पुत्र कांतिलाल उम्र 30 साल निवासी नोवी पी एस सुमेरपुर सदर जिला पाली।
आमजन से अपील आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “गुप्त व प्रहार” के सफल कियान्वयन हेतु अवैधमादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवह, अवैध हथियार, हवाला, जुआ. सटटा, ऑनलाईन बैटिंग, बिना नम्बरी / संदिग्ध वाहन, सोशल मिडिया पर हथियार सहित हराने व धमकाने की पोस्ट, रील डालना अपराध व संदिग्ध व्यक्ति, मनचले/ रोमियो इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाटसअप नम्बर 9251255006 नम्बर पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाटसअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे रखी जाएगी।

