PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
निकाय चुनाव को लेकर सुमेरपुर मे वार्डो का सीमांकन न्यायोचित तरिके से करने की मांग
कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नेतृत्व में एसडीएम को सोपा ज्ञापन
तखतगढ 26 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) आगामी निकाय चुनाव को लेकर सुमेरपुर शहर में किये जा रहे वार्डो के सीमांकन के संबंध में गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा व युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुम्हार को ज्ञापन सौंपकर वार्डो का सीमांकन न्यायोचित तरिके से करने की मांग की….कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन शॉप कर बताया की पिछली बार सुमेरपुर शहर के वार्डो का सीमांकन गलत तरिके से किया गया था। जिस कारण किसी वार्ड में 1400 वोटर थे तो किसी वार्ड में मात्र 250 वोटर ही थे। इतना अंतर होने से वार्डो का विकास प्रभावित होता है।
उन्होंने बताया की इस बार जब नए सिरे से वार्डो का सीमांकन हो रहा है। तो सभी वार्डो को जनसंख्या और वोटरों के अनुपात में बराबर बांटा जाए ताकि सभी के साथ न्याय हो सकें,युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने उपखण्ड अधिकारी को उदाहरण देते हुए कहा की पिछली बार कांग्रेस समर्थित वार्डो के साथ अन्याय किया गया था। मसलन कांग्रेस समर्थित संजय नगर के वार्ड संख्या 9 में सर्वाधिक 1400 वोटऱ रखे गए जबकी भाजपा समर्थित कई वार्डो को छोटा कर दिया गया जिसका नुकसान हमें गत निकाय चुनावों में उठाना पड़ा,उन्होंने मांग की कि इस बार जाखानगर में दो की जगह 3 वार्ड बनाये जाए,वार्ड संख्या 1 से लेकर 21 तक कम से कम 5 वार्ड बढ़ाये जाये व वार्ड संख्या 22 से लेकर 34 तक कुछ वार्डो को घटाकर एक दूसरे में मर्ज किया जाए,वहीं वार्ड संख्या 35 को भी दो वार्डो में तब्दील किया जाये,राजपुरोहित ने कहा की जाखानगर,हाउंसिंग बोर्ड,देवासियों का वास,मेघवालो का वास,संजय नगर इत्यादि वार्डो में गरीब परिवार निवास करते है।
जहाँ पर राजनैतिक प्रतिनिधित्व बढ़ाने की आवश्यकता है। इसलिए यहां पर वार्ड बढ़ाये जाए,ऐसा करने से ही इन वार्डवासियों के साथ न्याय होगा,उपखण्ड अधिकारी ने सभी बिन्दुओ पर व्यापक चर्चा कर इस मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा कर यथासम्भव सभी वाजिब मांगो पर विचार करने का आश्वासन दिया… इसी मौके पर मौजूद रहे पूर्व पार्षद सतराराम मेघवाल नरेश कुम्भावत भरत बोराणा, युवा सोशल जिलाध्यक्ष शैतान कुमार, nsui महासचिव राजेंद्र सिंह जाकोड़ा उपसरपंच मानसिंह रामनगर ,कैलाश गोयल लखन मीणा, कमलेश चौहान गोविंद मेघवाल पुखराज खिंवादी प्रकाश जखानगर संजय माली आदि मौजूद रहे।