PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर में मंगलवार को पहली बार सिक्ख समाज का नगर कीर्तन होगा
तखतगढ 6 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) सिक्ख धर्मावली के आराध्य दशमेश पातशाह श्रद्धेय श्रीगुरु गोविंदसिंह जी के 369वे प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार की सुबह दस बजे शिवगंज गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के तत्वावधान में भव्य श्रृंगारित श्रीगुरु ग्रंथसाहिब की पालकी और उनकी अगुवाई में पांच प्यारे सेवादार के साथ पंजाब के निहंग सिंहो के दो दर्जन सदस्यों द्वारा सुमेरपुर शहर में पहली बार नगर कीर्तन के लिए मंगलमय प्रस्थान करेंगे। गुरुद्वारा के प्रधान मनप्रीत सिंह ग्रेवाल ओर सचिव चरणजीतसिंह दुआ निरमा ने बताया कि मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे से सुमेरपुर के शिक्षा क्रांति रंगमंच मैदान के आगे से नगर कीर्तन की शुरुआत होगी।
जो राजगुरु मंगल मंगल चौराहे से पुराने पाली बस स्टेंड से गांधी चौक होते मेन बाजार, मेहता प्याऊ से भेरू चौंक से आर्य समाज स्कूल से काम्बा जवाई होटल से पुलिस थाने के सामने से होते हुए पुनः राजगुरु सर्किल ओर शाम पांच बजे तक शिवगंज गुरुद्वारे तक जाएगी। इस दौरान अनेक जगहों पर हैरत अंग्रेज खालसा के जांबाज युवाओं द्वारा गतके के जौहर का अविस्मरणीय प्रदर्शन भी किया जाएगा। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ शहर के अनेक सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने भी इस आयोजन में सहभागिता की उत्साहजनक पहल की है। नगर कीर्तन के दौरान अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा संगत ओर गुरु महाराज की सवारी के साथ चल रहे साधको के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई है। अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा के लिए स्वागत द्वार लगाए गए हैं।