PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सुमेरपूर। खबर का हुआ असर, सुमेरपूर उपखण्ड के देवतरा नदी की रपट तेज बहाव में बहने के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट,बजरी व मिट्टी डालकर अस्थाई रास्ता किया शुरू, ग्रामीणों की मांग पुल बनाने की है।
साण्डेराव- साण्डेराव-फालना सड़क मार्ग पर निंबेश्वर महादेव के पास देवतरा नदी की रपट तेज बहाव में बह जाने के बाद पाली सिरोही ऑनलाइन सहित विभिन्न प्रकाशित समाचार से प्रशासन अलर्ट हुआ और देवतरा गांव में आने जाने के लिए क्षतिग्रस्त रपट पर बजरी व मिट्टी डालकर अस्थाई मार्ग शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस अस्थाई समाधान से उल्टी समस्या बढ़ गई है, रास्ते पर मिट्टी व बजरी डालने से बाइक सवार स्लीप होकर गिर रहें हैं तथा पैदल राहगीरों को भी भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा देवतरा रपट पर स्थाई समाधान को लेकर पुल बनाने के लिए दो बार घोषणा कर बजट भी दिया गया जबकि आज दिन तक पूल नहीं बनने से समस्या बढ़ती जा रही है।
देवतरा गांव की मीठड़ी नदी पर बनाई गई रपट नदी के तेज बहाव में बह जाने से गांव के लोगों को तथा निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं, सरकारी कर्मचारियों व दैनिक रोजगार करने वाले मजदूरों के लिए आना जाने का रास्ता मिट्टी डालने से अस्थाई समाधान हुआ है। जो परेशानियों का ग्रामीण और आस-पास के गांव वेनपुरा,आंकदड़ा, बिरामी सहित गांवो के लिए फालना के ग्रामीण जनों की मांग है स्थाई सामाधन पुल बनाकर ग्रामीण जनों की समस्या का समाधान करने की मांग की है।
गोरतलब है कि देवतरा रपट की खबर को पाली सिरोही ऑनलाइन ने अपने आप X अकाउन्ट से CMO, PMO, CM , केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, केबिनेट मंत्री मदन दिलावर, bjpप्रदेश अध्यक्ष मदनराठौड, DM PALI, सहित को भी खबर ट्वीट की थी।
सलग्न- पाली सिरोही ऑनलाइन के X अकाउन्ट