PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
नेतरा राउमावि मे धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव छात्र छात्राओ ने रंगारंग दी प्रस्तुति
तखतगढ 23 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) गुरुवार को सुमेरपुर उपखंड की राउमावि नेतरा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता सीबीईओ धन्नाराम सोलंकी मुख्य अतिथि पूर्व उपप्रधान करणसिंह राजपुरोहित विशिष्ठ अतिथि संरपच छगनलाल सोलंकी भामाशाह रामसिंह राजपुरोहित व गुलाब सिंह राजपरोहित एवं उपसंरपंच जगदीश सिह राजपुरोहित के सानिध्य में प्रारम्भ हुआ प्रधानाचार्य कपूरचन्द परिहार एवं उपप्रधानाचार्य जयन्तिलाल गर्ग ने अतिथियों का बहुमान किया इस अवसर पर छात्र छात्राओ ने रंगारंग प्रस्तुति दी। विद्यालय में कक्षा प्रथम से बारवीं तक के प्रतिभावान छात्र को सम्मानित किया गया। समारोह में खेल क्षेत्र में उत्कृष्ठ खिलाडियो को व अनुशासन, वृक्षारोपण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। साथ ही पूर्व विधार्थी सम्मेलन कर भामाशाहो बहुमान किया गया।
इस कार्यक्रम में मांगीलाल गर्ग, प्रभुसिंह राजपुरोहित, हिम्मतसिंह राजपुरोहित, अशोकसिंह राजपुरोहित, विनोदसिह, महेन्द्रसिंह सहित गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच सचालन अशोक चौरडिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भगवत सिंह, विक्रम कुमार वैष्णव, रामनारायण सिंह, गुलाबसिंह मेडतिया, डिम्पल कुमारी, विमला बघेला, लीला बावल, ममता मीणा, नारायणलाल गहलोत, गणाराम मीणा, वरजू मीणा, शिवकरण, जयपाल सिंह, गजेन्द्र एवं मिश्रीलाल ने विशेष सहयोग प्रदान किया। प्रधानाचार्य कपरचन्द परिहार ने भामाशाहो का आभार जताते हुए विद्यालय में सहयोग प्रदान करने के लिए ग्राम वासियों से अनुरोध किया।

