PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
सुमेरपूर-शाम ढलते ही नेशनल हाईवे पर अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत हो रही चरिताथ, नही है कोई धणी धोरी, आखिर किसके भरोसे?
आधे से ऊपर रोड लाइट बंद, जो शुरू है वह टाइमर सेटिंग के अभाव में सर्दी के दिनों में रात 8 बजे होती है शुरू.
एनएच 325 पर अंधेरे के कारण आए दिन बेकसूर लोग हादसों के हो रहे शिकार.
तखतगढ 2 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका से गुजरा सांडेराव से पचपदरा राष्ट्रीय राजमार्ग 325 शाम ढलते ही नेशनल हाईवे पर अंधेर नगरी चौपट राजा सा नजारा देखने को मिल रहा नही है। जिसका नही है। कोई धणी धोरी वर्ष 2018 में सांडेराव से पचपदरा नेशनल हाईवे 325 का सीमेंटेड निर्माण के बाद इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों के लिए सेफ्टी के नाम पर अब तक मात्र खानापूर्ति ही की जा रही है।
यही राष्ट्रीय राजमार्ग बलाना होते हुए तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से गुजर रहा है। लेकिन बलाना और तखतगढ़ मुख्य चौराहे से फालना रोड और जालौर रोड की तरफ डिवाइडर के बीच लगाई गई रोड लाइटे अधिकतर लंबे समय से बंद है। जिस मे आधे से ऊपर पावटा सर्किल की रोड लाइट बंद है। और जो शुरू है वह टाइमर सेटिंग के अभाव में सर्दी के दिनों में शाम 6:00 दिन अस्त होता है और रात 8 बजे लाईटे शुरू होने से अंधेरे के कारण आए दिन कहीं ना कहीं बेकसूर लोग हादसो के शिकार होते जा रहे हैं। और कई मर्तबा रात्रि के समय विचरण करते बेसहारा पशुओं की चपेट मे आने से मौत होती जा रही है। जिस के जिम्मेदार कौन मामले को लेकर लंबे समय से स्थानीय नगर वासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हाईवे नेशनल अथॉरिटी को शिकायतें करने पर मुख्य चौराहे के नजदीक एक छोड़कर एक लाइट ही शुरू कर खाना पूर्ति की जा रही है। लेकिन फिर भी जस के तस नजारे बने हुए हैं। जिसका खामियाजा बेकसूर जनता को भुगतना भारी पड़ रहा है।
— इनका कहना है, नेशनल हाईवे 325 के तखतगढ़ चौराहे से फालना रोड और जालौर रोड की लाइटों को कुछ दिन पहले ही शुरू करवाया था। लेकिन अभी बंद है तो एक-दो दिन में सभी लाइटों को शुरू करवा कर सर्दी के मौसम को देखते हुए रोड लाइट का टाइमर की सेटिंग करवा दिया जाएगा।
— राहुल पवार, अधिशासी अभियंता – सार्वजनिक निर्माण विभाग पाली