PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर | थाना क्षेत्र के एनएच हाईवे 62 बाईपास से सुमेरपुर की ओर आते वक्त शुक्रवार शाम को एक बाइक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को राजकीय उप जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद एक अन्य गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर किया। पुलिस के अनुसार सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील के नांदिया गांव निवासी भंवर पुत्र लालाराम गमेती भील, उसका भाई पीराराम पुत्र लालाराम गमेती भील व पत्नी सविता कीरवा में कोयले का कार्य करते थे।
कोयले का कार्य पूर्ण कर बाइक पर सवार होकर अपने घर नांदिया के लिए निकले। शाम करीब साढ़े 5 बजे एनएच 62 से जाखानगर सुमेरपुर की ओर आ रहे थे तभी उनकी बाइक को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में भंवर की मौके पर ही मौत हो गई व पीराराम व उसकी भाभी सविता गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच एंबुलेंस से घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायल पीराराम को उपचार के बाद पाली रेफर किया। जबकि सविता का उपचार कर छुट्टी दे दी। मृतक भंवर के शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सचित किया।