PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
मोदीजी का कहना है स्वदेशी का उपयोग करना है- जोधा
साण्डेराव- भाजपा मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह जोधा ने कहा कि मोदीजी का कहना हैं स्वदेशी का उपयोग करना है।सांडेराव मंडल के कोसेलाव गांव में बूथ न. 186 पर मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना उसमे मोदी ने कहा की स्वदेशी का उपयोग करने की प्राथमिकता दीजिए जिससे देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी
।स्वच्छता पर ध्यान देना और एक वृक्ष मां के लगाने का आह्वान किया।इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री पूनमसिंह परमार ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई तथा बूथ के कार्यकर्ता को अपने अपने बूथ पर अधिक से अधिक सदस्य बनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महिपालसिंह जोधा,पुरण गिरी, रमेश सैन,विजेंद्र देवासी, जीवाराम गर्ग सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे ।