PALI SIROHI ONLINE
महावीर इंटरनेशनल शिवगंज सुमेरपुर द्वारा सेल्फ ग्रूमिंग बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण आयोजित
तखतगढ 26 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर महावीर इंटरनेशनल शिवगंज सुमेरपुर द्वारा सेल्फ ग्रूमिंग बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण आयोजित शाखा के संयोजक दीपक गोयल ने बताया कि सेल्फ ग्रूमिंग बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण 100 डीसी से अधिक महिलाओ को प्राप्त हुआ।इस कार्यक्रम को शुभारंभ -संचालन से भोजन व्यवस्था तक सुमेरपुर पदाधिकारी स्वाति जैन* ने मारवाड़ प्रोजेक्ट हेड नीलम मेहता* के मार्गदर्शन से बखूबी आयोजित कर संस्था के प्रति अपने कर्तव्यपरायण की प्रस्तुति दी।
महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया गया। फाउंडर अंजना कोठारी ने मूल उद्देश्य सक्षम नारी सक्षम समाज योजना के अंतर्गत सभी महिलाविकास गतिविधियों की जानकारी देते हुए इस क्षेत्र में प्रति माह महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमो पर विचारणा की गयी।इस प्रशिक्षण के पश्चात महिलाओ ने खुद पर सौंदर्य प्रसाधन का सही तरीके से उपयोग करते हुए किसी भी प्रसंग पर बिना पार्लर में खर्च किये मेकअप करने में सफल रही और अपनी प्रतिक्रिया फोटो के साथ संस्था से सांझा करते हुए धन्यवाद प्रगट किया। कार्यक्रम के दौरान मुम्बई से मेकअप अर्टिस्ट अनिता जैन (गाँव-नाना बेड़ा) ने अपनी कला का इस वर्कशॉप में सफल प्रदर्शन करते हुए इस मुकाम तक पहुंचने के लिए VNNO द्वारा प्राप्त सम्पूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कमिटी मेंबर खिवांदी से उषा मानावत ,बाली से मीनू पुनमिया व शिवगंज से कोमल जैन* ने सभी को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।