PALI SIROHI ONLINE
समस्त प्रजापति समाज बंधुओ को एक जाजम पर एकत्रित कर जागरूक व प्रोत्साहन करने का लक्ष्य, मेडतिया
तखतगढ 25 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) समस्त प्रजापति वेलफेयर संस्थान संयोजक ललित मेड़तिया एडवोकेट सुमेरपुर ने बताया की समस्त प्रजापति वेलफेयर संस्थान
मुख्यालय सुमेरपुर के तत्वावधान में पाली संभाग के पाली, जालौर, सिरोही, सांचौर जिले के सभी तथा प्रवासी समाज बंधु जो कुम्हार, प्रजापत, कुंभकार, प्रजापति व समाज के जो भी नाम पुकारे जाते हैं। उन सभी विद्यार्थियों का परिणाम जनवरी 2024 के बाद में कक्षा 10, 12, डिग्रीधारी, डिप्लोमाधारी जो 60 प्रतिशत से अधिक, राज्य व राष्ट्रीय खेलकूद, सरकारी प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समाज के नवरत्नों व धर्माचार्यों के द्वारा किया जाएगा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर रखी गई है! मेड़तिया ने बताया कि उक्त सम्मान समारोह का उद्देश्य समस्त प्रजापति समाज बंधुओ को एक जाजम पर एकत्रित कर विद्यार्थी व शिक्षित वर्ग का ग्रुप तैयार कर विद्यार्थी सम्मान, प्रोत्साहन, मोटिवेशन का कार्य करने के साथ ही विद्यार्थियों के लिए खुला मंच तथा जीवन की गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के साथी भावी पीढ़ी को विभिन्न मंचो, सोशल मीडिया व डिजिटल के माध्यम से जागरूक कर प्रोत्साहन करना है। तथा साथ वर्ष 2025 के लिए समस्त प्रजापति के घर-घर कैलेंडर पहुंचने की भी चर्चा की गई है!
उक्त पाली संभाग का समारोह आयोजित करने के लिए संस्थान के अध्यक्ष कैलाश कुमार एडवोकेट -बाली, सचिव रमेश मुलेवा, कोषाध्यक्ष प्रकाश जालोरा शिवगंज, उपाध्यक्ष महेंद्र राठौर, दिनेश प्रजापत जालौर, प्रशांत मालवीया भीनमाल, दिनेश परिहार, राजेश मालवीया शिवगंज, सुरेश परमार, छगन रामिणा सुमेरपुर, रमेश प्रजापत सांचौर आदि संस्थान सदस्यों व समाज बंधुओं के द्वारा आंकड़ा एकत्रित करने के साथ ही प्रोग्राम की व्यवस्था के लिए जुटे हुए हैं। समस्त संस्थान कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। तथा भविष्य में चिकित्सा शिविर के संबंधित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।