PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मनरेगा में बदलावों से गरीबों के अधिकार छीने जा रहे: हरिशंकर मेवाड़ा
वाडट्टा नाड़ा मनरेगा कार्यस्थल पर कांग्रेस नेताओं ने मजदूरों को किया जागरूक
तखतगढ 28 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर उपखंड के बांकली ग्राम पंचायत क्षेत्र के वाडट्टा नाड़ा में चल रहे मनरेगा कार्यस्थल पर सुमेरपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा एवं जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष एश्वर्या सांखला ने पहुंचकर मजदूरों को केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में किए गए बदलावों को लेकर जागरूक किया। इस दौरान हरिशंकर मेवाड़ा ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना में लगातार बदलाव कर गरीब, मजदूर और ग्रामीण तबके के अधिकार छीने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले जहां मनरेगा मजदूरों को समय पर काम और भुगतान मिलता था, वहीं अब नियमों की जटिलता, भुगतान में देरी और ऑनलाइन प्रक्रिया के नाम पर मजदूरों को परेशान किया जा रहा है। मेवाड़ा ने बताया कि किए गए बदलावाें से जॉब कार्ड सत्यापन, आधार लिंकिंग और तकनीकी शर्तों के कारण बड़ी संख्या में मजदूर मनरेगा से बाहर हो रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजदूरों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ती रहेगी।
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष एश्वर्या सांखला ने महिलाओं से संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया। इस दाैरान राहूल गांधी का लेटर पढ़कर श्रमिकाें काे सुनाया। पूर्व जिला परिषद सदस्य कंचन परमार ने कहा कि मनरेगा योजना महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का मजबूत माध्यम रही है, लेकिन केंद्र सरकार की नीतियों से सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीण महिलाओं को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा से मनरेगा को मजबूत करने के पक्ष में रही है और आगे भी महिलाओं व मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी। महिलाओं को अपने हक के लिए जागरूक होकर एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कार्यस्थल पर मौजूद महिलाओं से अपील की कि वे अपने अधिकारों को पहचानें और किसी भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं। कार्यस्थल पर मौजूद मजदूरों से संवाद करते हुए कांग्रेस नेताओं ने उन्हें मनरेगा के नियमों, मजदूरी भुगतान और अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सरकार जब-जब भी अाह्वान करें अापकाें केन्द्र सरकार के खिलाफ अपने हक की अावाज उठाने में सहयाेग करना हैं। ताकि मनरेगा को फिर से मजबूती दी जा सकें। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों और मजदूरों में केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर नाराजगी भी देखने को मिली। इस माैके पर बांकली ग्राम प्रशासक तेजाराम देवासी, किरणसिंह बांकली, गाेपीलाल, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश भार्गव, विनाेद परमार काेसेलाव, भावेश सैन, अल्केश परिहार सहित बड़ी संख्या में महिला श्रमिक माैजूद रहीं।
