PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टू अग्रवाल
पाली 13 जनवरी 2026 “मनरेगा बचाओ संग्राम महाअभियान” के तहत पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा के ग्रामीण अंचलो में पाली जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मनरेगा श्रमिकों से संवाद कार्यक्रम किया।
सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की बाला, डेण्डा व कुरना आदि गाँवों में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ महाभियान के तहत मनरेगा श्रमिकों से संवाद में पाली जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जिसमें बड़ी संख्या में नरेगाकर्मी, ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
निम्बाडा ने कहा कि मनरेगा योजना में बदलाव मजदूरों के अधिकारों का हनन है मनरेगा देश के करोड़ों गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की आजीविका का एक मजबूत आधार है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में इसमें किए गए बदलावों से मजदूरों के अधिकारों का हनन हो रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस की प्रमुख मांगें रखीं। इनमें काम की गारंटी, मजदूरी की गारंटी और जवाबदेही की गारंटी सुनिश्चित करना शामिल है।
उन्होंने मनरेगा में किए गए सभी बदलावों को तत्काल वापस लेने की मांग की, ताकि मजदूरों को समय पर काम और भुगतान मिल सके। इसके अतिरिक्त, काम के संवैधानिक अधिकार की पूर्ण बहाली और न्यूनतम मजदूरी 400 रुपए प्रतिदिन करने की भी जोरदार मांग की गई।
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोगाराम सोलंकी ने केंद्र सरकार पर नरेगा को खत्म करने का आरोप लगाते हुए मजदूरों व गरीबों के हक की आवाज उठाते रहेंगे।
समाजसेवी कन्हैयालाल परिहार ने मनरेगा को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया और कहा कि इसे कमजोर करने का कोई भी प्रयास गरीबों के साथ अन्याय होगा।
इस अवसर पर साथ में कांग्रेस वरिष्ठ नेता, जोगाराम सोलंकी, भारत कुमार, भारत सिंह पाटवी, सुरेश परिहार, राजाराम मेघवाल, धीराराम मीणा, पन्नालाल, आदाराम मीणा, माँगूसिंह भोमिया व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और सभी नरेगाकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।



