PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर के खेड़ा देवी मंदिर के शिखर पर गोयल परिवार ने चढ़ाई ध्वजा*
तखतगढ 4 फरवरी;(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार को सुमेरपुर के कोलीवाडा रोड स्थित खेड़ा देवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दसवीं वर्षगांठ पर धूमधाम से मनाया गया इसमें सोमवार को रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया वहीं मंगलवार को सुबह ध्वज लाभार्थी भंवरलाल क़िस्तूर जी गोयल परिवार के द्वारा मंगलवार को सुबह ढोल थाली की गुंजायमान के साथ मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई बाद महा आरती का आयोजन हुआ आरती के बाद महाप्रक्षादी के रूप में लापसी का वितरण किया गया वही सभी ने माताजी के जयकारों के साथ वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया
इस मौके पर मंदिर परिसर में लापसी का प्रसाद लिया प्रकाश गोयल मदन माली मुकेश गोयल नेमाराम देवासी राजेंद्र गोयल दीपक गोयल मंदिर पुजारी रमेश वैष्णव धनराज देवड़ा राजू देवड़ा शांतिलाल कुमावत पार्षद पैपी देवी सहित उपस्थित रहे