PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-सुमेरपुर डिस्कॉम ने 50 हजार रुपए से ज्यादा बकाया बिजली का बिल होने पर सोमवार को भी कनेक्शन काटे। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 50 हजार से अधिक बकाया बिल वाले 6 उपभोक्ताओं के डिस्कॉम कार्मिकों ने कनेक्शन काटे हैं। इन पर करीब 1.35 लाख बकाया बिल चल रहा है। डिस्कॉम सहायक अभियंता अशोक मीणा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली बिलों का बकाया भुगतान नहीं किए जाने पर डिस्कॉम द्वारा कनेक्शन काटे जा रहे हैं। सोमवार को 6 लाख की रिकवरी की गई हैं। अभी तक उपभोक्ताओं के 1.30 करोड़ रुपए बिल के बकाया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।