PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
सुमेरपूर। तखतगढ़ थाना क्षेत्र के लापोद गांव में 4 साल की मानसी पुत्री सोहनलाल प्रजापत घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में 4 वर्ष की मासूम मानसी प्रजापत वो घायल हो गई परिजन उसे कोसेलाव हॉस्पिटल ले गए। जहां से पाली के बांगड़ अस्पताल रेफर किया गया। परिजन मासूम को लेकर पहुंचे लेकर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा। मासूम की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा।