
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/ पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
सुमेरपूर में कैबिनेट मंत्री कुमावत ने ली बैठक
वंदे गंगा अभियान व अन्य कार्यो योजनाओ की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश। पाली 13 जून /कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने आज शुक्रवार को सुमेरपुर में नगर पालिका सभागार में अधिकारियों की बैठक ली ।
बैठक में वंदे गंगा अभियान में चल रही गतिविधियों व अन्य कार्यो योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही मानसून से पहले नगर के सभी नालों की सफाई पानी बिजली सड़क सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे । उन्होंने कहा कि नगरवासियों की समस्याओ का तुरंत समाधान हो ।
साथ ही शहरवासियों को पानी, बिजली,सड़क,सफाई व्यवस्था जैसी सुविधाओं को लेकर, मानसून से पहले नालों की सफाई पूरा करने के औऱ गर्मी के मौसम में चिकित्सा व्यवस्था आदि के बारे में निर्देश दिए।
बैठक में उपखंड अधिकारी कालुराम कुम्हार,इओ नरपत सिंह राजपुरोहित विद्युत विभाग, जलदाय विभाग,समेत नगर पालिका कार्मिक मौजूद रहे।