
PALI SIROHI ONLINE
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कोलीवाडा, जाखोड़ा, मोरडू, नोवी गांवों में विकास कामों के उद्घाटन व शिलान्यास किये
पाली /कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कोलीवाडा,जाखोड़ा,मोरडू,नोवी गांवों में एक साथ कई विकास कामों के उद्घाटन व शिलान्यास किये।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा विकास कामों में कोई कमी नहीं रखेंगे ।उन्होंने कहा कि पशुपालकों के लिए कई योजनाये चलाई जा रही है जिसका लाभ पशुपालक उठाएं। उन्होंने केंद्र सरकार का राज्य सरकार द्वारा वंदे गंगा अभियान के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कालुराम कुम्हार ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को उपखंड अधिकारी ने शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर पर प्रधान उर्मिला कंवर, हनुमत सिंह राजपुरोहित, सीओ जितेंद्र सिंह राठौड़, शिवराज सिंह, पूनम सिंह परमार, पूर्व सरपंच रुपाराम देवासी खिंवादी,पंचायत प्रशासक चन्दा देवी राठौर ,रमेश कुमार त्रिवेदी,भरतसिंह ,समेत विद्युत विभाग ,जलदाय विभाग व जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूदथे।