PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मौसम ने बदली करवट मावठ के साथ 2025 को किया अलविदा कोहरे ने 2026 का किया स्वागत,सुमेरपुर तखतगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्र कोहरे की आगोश मे रहने से सदॅ हवाओं के साथ ठिठुरने लगे लोग अलाव का लिया सहारा,फसलो पर जमी ओस, मिला जिवनदान
तखतगढ 1 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीती रात को अचानक मौसम ने बदली करवट और मावठ के साथ 2025 को किया अलविदा गुरुवार अलसुबह तड़के कोहरे ने 2026 अंग्रेजी नए वर्ष का जोरदार स्वागत किया। जिस से सुमेरपुर उपखंड मुख्यालय सहित सांडेराव तखतगढ़ के आसपास संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र कोहरे की आगोश में आ गया। धने कोहरे साथ चली सदॅ हवाओ से ठिठुरे लोग घरो मे दुबके रहकर 10 बजे तक अलाव का सहारा लेते नजर आए। जो करीब 11 बजे बाद हल्की सी धूप खिलने से आमजन को राहत महसूस हुई। उसके बाद दिनभर कभी धूप तो कभी बादलों की लुकाछिपी में सूर्य देव भी बादलो की ओट मै छुपे रहे। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार देर शाम को अचानक मौसम ने बदली करवट बदल दी और देखते ही देखते 7:30 बजे बिन गरजे बी मौसमी बरसात की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जो सुमेरपुर उपखंड सहित तखतगढ़ सांडेराव के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं रिमझिम तो कहीं बूंदा बूंदी की मध्य रात्रि तक मावठ का दौर चला।जिस से किसानों के चेहरों पर मुस्कान आने लगी। और गुरुवार की तड़के संपूर्ण उपखंड क्षेत्र धने कोहरे की आगोश में आने से फसलों पर ओस की बूंदे जमने से फसलों को जीवनदान मिला और धने कोहरे के साथ चली सर्द हवाओं के कारण लोग भी ठिठुरने लगे। और घरो मैं ही गर्म कपड़ों में लिपटकर दुबके रहे। आखिर 11 बजे बाद हल्की सी धूप खिलने से आमजन को राहत महसूस हुई। उसके बाद दिनभर कभी धूप तो कभी बादलों की लुकाछिपी में सूर्य देव भी बादलो की ओट मै छुपे रहने से सर्दी का असर तेज होने लगा है। साथ ही धनै कोहरे से रबी फसलो पर ओस जमने से फसलो को जीवनदान मिला जो किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
वाहन चालकों को हुई परेशानी हेडलाइट का लिया सहारा
बीती रात्रि को हुई मावठ के बाद गुरुवार तड़के से ही संपूर्ण सुमेरपुर उपखंड धने कोहरे की आगोश में आ गया। की नगर की सड़कों से लेकर नेशनल हाईवे पर गुजरते वाहन चालकों को भी परेशानीयो का सामना करना पडा। वाहन चालकों ने हेडलाइट का सहारा लेकर वाहनों को अपने गंतव्य स्थान की ओर जाना पड़ा




