PALI SIROHI ONLINEखीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़सुमेरपूर-20 अक्टूबर को जल वितरण की बैठक नहीं हुई तो 21 से कृषि मंडी में होगा किसान महापड़ाव,
सुमेरपूर-जवाई का गेज 64 वे दिन 58 फीट पर पहुंचा लेकिन और घट रहा सेई बांध का गेज 7.05 मीटर , पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई बांध में मंत्थर गति से कछुआ चाल भराव क्षमा की ओर बढ़ रहा है। जवाई का गेज 64 वे दिन शनिवार शाम 5:00 बजे जवाई बांध का गेज 57.95 फिट पार कर 58 फिट तक पहुंच चुका है। अब मात्र 3.25 फिट खाली है। जल संसाधन विभाग नहर कांड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार एवं कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया ने बताया कि जवाई बांध का गेज शनिवार शाम 5:00 बजे तक जवाई बांध का गेज 57.95 फीट के साथ 6471.40 एमसीएफटी पानी पार हो चुका है। जो देर रात 58 फिट पार हो जाएगा।सहायक सेई बांध का गेज भी दिनोदिन कम होने से आवक जारी है। जिसका गेज शनिवार सुबह 8:00 बजे तक 7.05 मीटर के साथ 934.48 एमसीएफटी पानी है। फिर भी मंथर गति से पानी की आवक जारी है। जिसे जवाई का गेज मे निरंतर बढ़ोतरी से भराव क्षमता की और बढ रहा है। इसी प्रकार सेई बांध के सहायक कालीबोर बांध में 19.20 मीटर के साथ 214.214 एमसीएफटी पानी स्थिर बना हुआ है। ओर केर बांध का गेज कुछ बढ़ोतरी होने से 11.50 फिट के साथ 99.955 एमसीएफटी पानी उपलब्ध के साथ स्थिर बना हुआ है।20 अक्टूबर को जल वितरण की बैठक नहीं हुई तो 21 से होगा महापड़ाव, दूसरी तरफ जवाई बांध के भराव क्षमता की ओर बढ़ते ही कमांड क्षेत्र के किसानो ने कमर कस ली है। और शनिवार को किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर कि बैठक कृषि मंडी सुमेरपुर परिसर मे समिति अध्यक्ष जयेन्द्रसिह गलथनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक मे समिति महासचिव नरपतसिह मदेरणा नें बताया 20 अक्टूबर तक जल वितरण समिति कि बेढक की तारिख नहीं रखी जाती है। तो 21 अक्टूबर से कृषि मंडी सुमेरपुर में महापड़ाव रखा जायेगा। और बैठक जवाई डाक बंगले में रंखी जाये। साथ ही D.A.P खाद समय पर उपलब्ध कराया जाए क्षेत्र में जवाई कमाण्ड फसल खराबे कि गिरदावरी कर मुआवजा दाया जायें नहरों की साफ सफाई समय रहते करवाई जायें नहरों पर पूर्व साल में चौकिदारो का बकाया भुगतान किया जाये। एव सिचाई विभाग में अनुभवी X E N लगाया जाने पर विचार विमर्श किया गया बैठक में अध्यक्ष जयेन्द्रसिह गलभनी, महासचिव नरपत सिह मदेरणा रघुवीर सिंह बिसलपुर उमाशकर मून्दड़ा, शिवराज सिंह बिरिया, कल्याणसिह खिवान्दी, तेज मिह पावटा, हेमलता खण्डेलवाल, शैलतजिह दूजा,ना रतन सिह चौधरी, भवरसिह दुजाना, डायाराम मीणा, सुमेरासिह खिमाड़ा, नारायण धांची साण्डेराव धनसिह जाखोडा मौजूद रहे।