
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपूर। कॉम्बेश्वरजी में सहस्त्र औदीच्य गोमतिवाल ब्राह्मण समाज छात्र छात्रा सम्मान समारोह हुआ आयोजित
काम्बेश्वर महादेव मन्दिर के विश्वकर्मा धर्मशाला में सहस्त्र औदीच्य गोमतिवाल ब्राह्मण समाज का छात्र छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुहात सरस्वती माता को दीपदान करके की गयी ।जिसकी अध्यक्षता हितेश धनेरा ने की कार्यक्रम में भामाशाहो का सम्मान किया गया एवम् प्रतिभावान छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर गिरीश जानी योगेश दवे उमाशंकर बोहरा ने सम्बोधित किया एवम् छात्रा हिमानी धनेरा द्वारा परीक्षा तैयारी कैसे की जाए उसके बारे में बताया ।


कार्यक्रम में समाज के भन्दर भाटून्द सांतपुर नोवी गाथि डायलाना के समाज बन्धु उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मंच सञ्चालन भरत c बोहरा भन्दर एवम् अरुण त्रिवेदी ने किया


