PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल/ खीमाराम मेवाड़ा
कैबिनेट मंत्री कुमावत पाली जिले की दो दिवसीय दौरे पर आएंगे
पाली, 20 अगस्त। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत पाली जिले की दो दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत बुधवार को सुमेरपुर आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री कुमावत बुधवार को सायं 4 बजे जयपुर से रवाना होकर रात्रि 10 बजे सुमेरपुर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। वे 22 अगस्त को प्रातः 9 बजे सुमेरपुर से रवाना होकर प्रातः 11 बजे नंदगांव केसुआ चातुर्मास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 2 बजे नंदगांव केसुआ से रवाना होकर 2ः30 बजे भीनमाल में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे सायं 4 बजे भीनमाल से रवाना होकर सायं 6 बजे सुमेरपुर पहुंचेंगे।