
PALI SIROHI ONLINE
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का सुमेरपुर दौरा= शोक सभाओं में शामिल हुए।जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को दिए निर्देश।कैबिनेट मंत्री कुमावत बोले किरोड़ी लाल मीणा सरकार के साथ में है
तखतगढ 1 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वे जाणा, तखतगढ़ और नेतरा में शोक सभाओं में शामिल हुए। तखतगढ़ में उन्होंने नपा पार्षद संजू चौधरी की सास किस्तुरी देवी, सैनिक कॉलोनी निवासी कार्यकर्ता सुनील चौधरी के पिता जोधाराम तथा लक्ष्मणराम घांची के पिता गुलाबराम के निधन पर परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं। मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बयानों पर उन्होंने कहा कि मीणा सरकार के साथ हैं और अपने विभागीय कार्य कर रहे हैं। वहीं, उदयपुर में SOG द्वारा फर्जी डिग्री मामले पर उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां निष्पक्ष रूप से काम कर रही हैं और लोकतंत्र में उन पर सवाल उठाना सबका अधिकार है। झालावाड़ की स्कूल दुर्घटना पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तुरंत घायलों के इलाज की व्यवस्था की और प्रदेशभर के जर्जर विद्यालय भवनों की मरम्मत के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी विभागों की बैठक लेकर ऐसे हादसों से बचने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सुमेरपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र की सड़क मरम्मत को लेकर उन्होंने कहा कि बरसात के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन विभाग को जल्दी मरम्मत के निर्देश दिए जा चुके हैं। दौरे के दौरान मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। देर रात्रि में मंत्री सुमेरपुर से झालावाड़ के लिए रवाना हुए। उनके साथ भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष देवाराम चौधरी, गणपत सोमपुरा, अनोप सिंह राठौड़, पूनम सिंह परमार, शंकर काकू राजपुरोहित, दिनेश कुमावत सहित पार्षदगण व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


