PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर नगर के जाखानगर रीको इंडस्ट्रीज क्षेत्र में एक दाल व बेसन मिल पर सरकारी चन के कट्टे होने के संदेह के आधार पर बुधवार दोपहर एसडीएम कालूराम कुम्हार व सीओ जितेन्द्रसिंह ने कार्रवाई की। मौके पर मिल में राज सीड्स छपे 198 कट्टों में 30-30 किलो में करीब 6 क्विंटल चना मिला।
जिसे जब्त कर संबंधित विभागीय अधिकारी को सूचित किया गया, लेकिन दीपावली की छुट्टियों पर अधिकारी के जाने से उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाखानगर स्थित मरुधर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (दाल व बेसन) मील पर राजस्थान सीड्स के कट्टों में भरा सरकारी चना होने की सूचना पर एसडीएम व डीएसपी कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें 198 कट्टों में 30 किलो मात्रा में भरा हुआ 5940 किलो चना मिला। संचालकों से इस संबंध में जानकारी ली। मौके पर सहायक कृषि अधिकारी मदनलाल मौर्य को बुलाया। जहां से नगर के अणगौर रीको स्थित राजस्थान स्टेट सीड्स मैनेजर से दूरभाष पर बात कर इस संबंध में जानकारी मांगी। लेकिन वे दीपावली पर छुट्टियों पर गए होने से एसडीएम ने आरआई को बुलाकर माल जब्ती की कार्रवाई की।
फैक्ट्री संचालक बोले- नीलामी के जरिए खरीदा : इधर, फैक्ट्री संचालकों ने बताया कि हमने मंडी से एक फर्म से नीलामी के जरिये यह माल खरीदा है। बिल का भुगतान भी कर दिया है। उन्होंने एसडीएम को खरीद के बिल भी बताए। एसडीएम कुम्हार ने बताया कि हमें सूचना मिली कि जाखा नगर इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित मरुधर फूड्स में राजस्थान सरकार का किसानों को बांटने के लिए लाया गया राजस्थान स्टेट सीड्स का चने का बीज है, जो दाल व बेसन के लिए उपयोग में लिया जा रहा है। मौके पर राज सीड्स के कट्टों में 30-30 किलो मात्रा के 198 बोरे मिले हैं।
राजस्थान सीड्स कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को कॉल कर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यह जो बीज है सब स्टैंडर्ड का बीज होने से जिस किसान से खरीदा था, उन्हें वापस लौटा दिया था। संदेह के आधार पर कट्टों के जब्ती की कार्रवाई की गई है। संबंधित विभाग के अधिकारी के आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में तहसीलदार दिनेश आचार्य, सहायक कृषि अधिकारी मदनलाल मौर्य, आरआई सुरेन्द्रसिंह सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे