PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर-सुमेरपुर जवाई बांध स्टेशन सुमेरपुर विधानसभा का प्रमुख स्टेशन है। द्रुतगामी ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आस-पास के गांवों के यात्री जवाई बांध स्टेशन से आवगमन करते हैं। तीन नगर पालिकाओं सुमेरपुर, तखतगढ़ एवं शिवगंज की दो लाख से ज्यादा जनसंख्या है, जिनका मुख्य स्टेशन जवाई बांध ही होने के बाद भी मुख्य ट्रेनो का ठहराव नहीं होने से प्रवासियो एवं आमजन को अन्य स्टेशन जाने के लिए मजबूरी के साथ ज्यादा समय एवं दुगुनी रकम खर्च करनी पड़ रही है।
ट्रेनों के ठहराव को लेकर पिछले दिनों सुमेरपुर रेल विकास समिति ने रेल मंत्री के नाम शहरवासियों से 1108 पोस्ट कार्ड अभियान चलाकर रेल मंत्री को जवाई बांध स्टेशन पर मुख्य ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। जिसकी शुरुआत पहला पोस्ट कार्ड कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत नें अपने हाथो से लिखकर सुमेरपुर विधानसभा के प्रमुख स्टेशन जवाई बांध पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। इसके साथ जवाई बांध पर ट्रेनो के ठहराव की मांग के लिए पाली सांसद पीपी चौधरी एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को 501-501 पोस्ट कार्ड संस्था एवं शहर वासियो के सहयोग से लिखवा कर भेजे गए थे। लेकिन यात्रियों के साथ प्रवासियो को कोई विशेष सुविधा का लाभ नहीं मिल सका।
यात्रियों को त्योहारों एवं शादी समारोह में आने-जाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। संस्था के सचिव भंवर देवड़ा ने बताया कि वर्तमान में जवाई बांध स्टेशन पर अमृत भारत योजना में स्टेशन का पुर्नविकास के तहत निर्माणाधीन बिल्डिंग का कार्य चल रहा है। पिछले दो वर्षों से जवाई बांध स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनो गरीब रथ, टीपीजे हमसफर, अजमेर पूरी, आश्रम एक्सप्रेस, इंटर सिटी दौलतपुर, जन्मभूमि एक्सप्रेस आदि द्रुतगामी ट्रेनो के ठहराव की मांग की गईं थी। लेकिन अभी तक ठहराव नहीं होने से आमजन में काफी निराशा है। संस्था के कोषाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि वर्तमान में जवाई बांध स्टेशन की उत्तर पश्चिम रेलवे के आंकड़ों के अनुसार सालाना 12.12 करोड़ रुपये है, जबकि जवाई बांध से प्रतिदिन यात्रीभार 1605 होने के बावजूद भी स्टेशन का वर्तमान ग्रेड एनएसजी-5 है।
लेकिन रेलवे के नियमानुसार स्टेशन का रेवेन्यू 10 करोड़ से अधिक होने पर स्टेशन का ग्रेड को अपग्रेड किया जाता है, जिससे यात्रियों को अन्य सुविधा उपलब्ध होती है। इसी आंकड़ों के अनुसार मुख्य ट्रेनो के ठहराव और यात्री भार को देखकर ट्रेनों का ठहराव भी होता है जबकि संस्थान द्वारा रेल मंत्री एवं सांसद पाली को जवाई बांध स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर समय-समय ज्ञापन दिया जाता है, लेकिन ठहराव नहीं होने से जनता में रेलमंत्री व सांसद के प्रति आक्रोश व्याप्त है।