PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ
आज पाली मे संभागीय आयुक्त अधिकारियों से करेंगे चर्चा
दोपहर बाद 3 बजे सिंचाई विभाग कार्यालय सुमेरपुर में संगम अध्यक्षों एवं किसानों की होगी बैठक
तखतगढ 13 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई बांध में मानसून विदाई के बाद भी मंत्थर गति से कछुआ चाल भराव क्षमा की ओर बढ़ रहा है। जवाई का गेज 71 वे दिन रविवार सुबह 8:00 बजे 59.10 फिट के साथ 6766.00 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है। अब छलकने में मात्र 2.15 फीट की खाली है। जवाई बांध के भराव क्षमता की ओर बढ़ने से अब सुमेरपुर आहोर कमांड क्षेत्र के किसानों नेभी कमर कस ली और रबी की फसल सिंचाई की तैयारी को लेकर पिछले दिनों 5 अक्टूबर को कृषि मंडी सुमेरपुर में किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बैठक लेकर निर्धारित समय पर 20 अक्टूबर तक जल वितरण कमेटी की बैठक बुलाने का ऐलान किया था। यदि 20 अक्टूबर तक बैठक नहीं होती है तो 21 को महापड़ाव की चेतावनी दे रखी थी।
— आज संभागीय आयुक्त अधिकारियों से करेंगे चर्चा,
जल संसाधन विभाग अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि इस बार कमांड क्षेत्र में रबी फसल सिंचाई हेतु सोमवार सुबह 10 बजे पाली में संभागीय आयुक्त जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंताओं से जवाई में उपलब्ध पानी का आकलन कर रबी फसल सिंचाई को लेकर चर्चा करेंगे। उसके बाद जवाई जल वितरण कमेटी की बैठक बुलाने की तिथि तय होगी।
— दोपहर बाद 3 बजे सिंचाई विभाग कार्यालय सुमेरपुर में संगम अध्यक्षों एवं किसानों की होगी बैठक, सोमवार सुबह संभागीय आयुक्त की बैठक के बाद दोपहर 3 बजे अधिशाषी अभियन्ता जवाई नहर खण्ड सुमेरपुर कार्यालय मे रबी फसल हेतु जवाई जल वितरण समिति के समस्त जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों, जनप्रतिनिधियों एवं काश्तकारों की बैठक का आयोजन होगा।
— इनका कहना है, सोमवार सुबह संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त द्वारा जल संसाधन विभाग अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक के साथ दोपहर 3 बजे सुमेरपुर सिंचाई विभाग सहायक अभियंता कार्यालय में जवाई जल वितरण समिति के जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों, जनप्रतिनिधियों एवं काश्तकारों की बैठक होगी जिसमें किसानो की डिमांड के अनुसार आगामी जल वितरण कमेटी की बैठक बुलाने की तिथि होगी
— अक्षय कुमार, सहायक अभियंता- जवाई नहर खण्ड सुमेरपुर