PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/नटवर मेवाडा
उप जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन
-मंत्री कुमावत बोले-आमजन को मिलेगी ये सुविधा
तखतगढ 13 दिसंबर (खीमाराम मेवाडा) उप जिला चिकित्सालय सुमेरपुर में शनिवार को एक सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा की सोनोग्राफी मशीन लगने के बाद गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सोनोग्राफी की जांच गर्भवती महिलाओं व आमजन के साथ साथ वृद्धजनों के लिए भी निशुल्क रहेगी। मंत्री कुमावत ने कहा की राजस्थान सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओ के लिए माँ वाउचर योजना प्रारम्भ की गई है। यह ‘माँ वाउचर योजना’ हमारी भजनलाल शर्मा की भाजपा सरकार द्वारा अप्रैल 2024 में शुरू की गई है ।
यह प्रदेश बेहद महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है।इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मुफ्त अल्ट्रासाउंड (सोनोग्राफी) करवाने के लिए वाउचर दिए जाते हैं ताकि वे गर्भावस्था के दौरान आवश्यक जांच करवा कर स्वस्थ शिशु को जन्म दे सकें। सुमेरपुर के सरकारी हॉस्पिटल में यह सोनोग्राफी मशीन प्रारम्भ होने से आमजन को सुविधा मिलेगी और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सोच सभी के उत्तम स्वास्थ्य की परिकल्पना को साकार करने मे नींव का पत्थर साबित होगा l उप जिला हॉस्पिटल में लगभग 20 लाख रूपये की लागत से यह मशीन स्थापित की गई है ।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता करण सिंह नेतरा , जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह परमार , दिनेश सिंह राजपुरोहित, दीपक भाटी, मंडल अध्यक्ष रविकांत रावल, इंद्र सिंह जाखोड़ा, शंकरसिह काकू, रुपाराम देवासी, लक्ष्मण सिंह, गोवर्धन सिंह, पन्नालाल, जगत सिंह सांडेराव , दिनेश मीणा, छगन सेन, परबत सिंह, सुरेश राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुम्हार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी महिपाल सिंह, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविन्द सिंह चुण्डावत, सोनोग्राफी प्रभारी अधिकारी डॉ अश्विनी मौर्या, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ ताराचंद, डॉ प्रतीक ढाका, डॉक्टर गौतम कुमार, डॉ अमित शर्मा, डॉ शकील मोहम्मद, डॉ मनीष, भरत सोलंकी, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद गिरी, वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक दिनेश कुमार, नरपत सिंह, भवर लाल, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मरुधर सिंह, प्रदीप सिंह, अशोक माली, महेन्द्र कुमार, चेतन जैन उपस्थित रहे।









