
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ़
पाली सुमेरपुर सदर थाने का हिस्ट्री सीटर केसर सिंह पुत्र भीखसिंह जाति राजपूत निवासी बांकली कल रात को 8:30 बजे के करीब नरेंद्र सिंह निवासी बांकली को मारने की धमकी देकर नरेंद्र सिंह की तलाश में घूम रहा था
सूचना पर सुमेरपुर सदर थाने के अंतर्गत पालड़ी जोड़ पुलिस चौकी प्रभारी किकाराम चौधरी मय पुलिस जाब्ता हिस्ट्री सीटर केसर सिंह बांकली की तलाश में पहुंचे उसकी तलाश के साथ पुलिस ने खिवन्दी पहुंचने पर अस्थाई पुलिस चौकी इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक भगवत सिंह मय टीम को भी साथ लेकर खिवन्दी बांकली सती माता मंदिर के पास पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी कि सुमेरपुर की तरफ से बिना नंबरी एक फॉर्च्यूनर कार तेज गति से बांकली की तरफ निकली उसके पीछे एक बोलेरो कैंपर भी तेज गति जा रही थी
पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट वाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा सुमेरपुर डीएसपी जितेंद्र सिंह सुमेरपुर सदर थाना अधिकारी भगाराम के निर्देशन में पालड़ी जोड़ व खिवन्दी की पुलिस टीम में लगातार हिस्ट्री सीटर का पीछा करती रही पीछा करते हुए पुलिस बांकली रोड पर शराब ठेके के पास फॉर्च्यूनर पुलिस को देखकर खिवन्दी कच्चे रास्ते मोरडू की तरफ होते हुए सुमेरपुर की तरफ भाग निकली पुलिस की दोनों टीम में लगातार फॉर्च्यूनर का पीछा करती रही इसी दरमियान पुलिस को खिवन्दी पहुंचने पर सुमेरपुर की तरफ से रोजड़ा की ओर आती फॉर्च्यूनर को उसके पीछे स्कॉर्पियो आती दिखाई दी पुलिस ने उनका पीछा किया तो हिस्ट्री सीटर के साथी काफी तेज गति से थे पुलिस ने अपने मुखबिर सूचना तंत्र को भी मजबूत किया इस दौरान नेतरा के जंबानी होटल के सामने सड़क पर कंक्रीट के ढेर होने से तेज गति फॉर्च्यूनर अनियंत्रित होकर एक सूखे पेड़ से टकरा गई जिससे की हिस्ट्री सीटर केसर सिंह पुत्र भीखसिंह निवासी बांकली घायल हो गया पुलिस के पहुंचने से पूर्व घायल को किसने चिकित्सालय पहुंचाया इसकी पुलिस जांच कर रही है पुलिस को शक है कि फॉर्च्यूनर के पीछे चल रही स्कार्पियो सवार लोगों ने घायल को चिकित्सालय भिजवाया घायल की जानकारी पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए विभिन्न चिकित्सालय से जानकारी जुटाकर पुलिस निगरानी में घायल का उपचार जारी है
पालड़ी जोड़ पुलिस चौकी प्रभारी कीका राम चौधरी सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचे वह गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में ऑटोमेटिक पिस्टल दो तलवार धारदार कूटनुमा धरिया भी जप्त कर फॉर्च्यूनर को थाने लाया पुलिस फॉर्च्यूनर के पीछे भागने वाली बोलोरो कैंपर स्कॉर्पियो व स्कार्पियो में सवार लोगों की पहचान व तलाश में जुटी हुई है



