PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/नटवर मेवाडा
मौसमी बीमारियों को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता- मंत्री कुमावततखतगढ 22 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए सर्वे अभियान तथा प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि अति वृष्टि के कारण जलजनित तथा मच्छर जनित मौसमी बीमारियां इस मौसम में बढ़ती है ऐसी बीमारियों की रोकथाम करना हमारी पहली प्राथमिकता है क्योंकि आम व्यक्ति इस बीमारी से ग्रस्त होता है चिकित्सा विभाग द्वारा मरुधरा एप्स के माध्यम से जो सर्वे अभियान चलाया जा रहा है वह बहुत ही प्रभावी तथा सामान्य व्यक्ति को डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया से बचाने में लाभदायक सिद्ध होगा तथा यह स्वास्थ्य शिविर जिसमें दूर दराज क्षेत्र के आदिवासी मजदूर भाई बंधु सुमेरपुर में आकर आजीविका हेतु काम करते है ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों का आज यह स्वास्थ्य परीक्षण उपचार परामर्श शिविर इनके जीवन में परिवर्तन का वाहक साबित होगा।
कैबिनेट मंत्री कुमावत ने सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अपील करते हुए आग्रह किया की आप लोग भी अपने आस पास जल जमाव नही होने दे ताकि मौसमी बीमारियों से बचा जा सके तथा आमजन को भी जल जनित मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक करे ताकि सुमेरपुर को स्वस्थ रखने में हम सभी अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन कर सके।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविंद सिंह चुंडावत ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विकास मारवाल के निर्देशन में आम जनता में स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति एक जागरूकता लाने तथा आमजन में जल जनित मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हो सके इस हेतु मरुधरा एप्स के माध्यम से एंटी लार्वाएक्टिविटी तथा परामर्श जागरूकता का कार्य फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर द्वारा किया जा रहा है।
जिसके क्रम में आज यह स्वास्थ्य परीक्षण कैंप भेरू चौक पर आयोजित किया गया हैइस कैंप में चिकित्सा विभाग की प्रमुख योजनाएं जैसे आभा आई डी आयुष्मान भारत आरोग्य योजना चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी प्रवासी श्रमिक बंधुओं का एचपी शुगर बीपी डेंगू मलेरिया का कीट के माध्यम से जांच उपचार और बचाव हेतु उपाय से अवगत करवाया जाकर सुमेरपुर को स्वस्थ रखने हेतु व्यापक स्तर पर कार्य प्रारंभ किया गया है । ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद गिरी ने बताया की सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में 54839 घरों का मरुधरा एप्स के माध्यम से हाउस टू हाउस सर्वे कार्य किया गया है जिसमे 165820 वाटर केंटेंनर में लार्वा चेकअप करते हुए 63840 पानी टंकी में टेमिफोस डाला गया 16485 स्थानों पर एमएलओ डाला गया तथा 584 घरों में पायराथ्रम स्प्रे का कार्य पूर्ण करते हुए 6841 ब्यक्तियो का ब्लड स्लाइड बनाकर मलेरिया जांच किया गया है ।
कैंप में चिकित्सा विभाग के डाक्टर पंकज जोशी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर गोपाल शर्मा बिंजाराम मीणा गजेंद्र सिंघाड़िया अशोक माली प्रदीप सिंह डिम्पल आर्य लैब टेक्नीशियन लादूराम बदराराम फार्माशिष्ट मोडाराम कविता सोलंकी एएनएम शकुंतला शर्मा अमृता मीणा कन्हैया कुमार मोहम्मद सलीम सहित सुमेरपुर क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य नागरिक अनोपसिंह फूलाराम सुथार पूनम सिंह महेंद्र माली महिपाल सिंह राजपुरोहित मुकेश मोदी मनोहर सिंह मनीष कुमार सहित अन्य प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।फोटो 1 -2-4 खबर संबधित