PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली- वन विभाग पाली और वाइड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शिवगंज और सुमेरपुर में संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए वन्यजीव मॉनिटर लिजर्ड और हाथी दांत से बने कई आइटम जब्त करने की कार्रवाई। जिनकी बाजार में लाखों रुपए कीमत बताई जा रही है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जालोर जिले के बागरा गांव निवासी भैरूसिंह पुत्र शैतानसिंह, सिरोही जिले के गोदाणा निवासी महेंद्रसिंह पुत्र अनूपसिंह और पाली जिले के सुमेरपुर के भगतसिंह चौक क्षेत्र निवासी सुरेश परिहार पुत्र उम्मेदराम को गिरफ्तार किया।
वन विभाग पाली के डीएफओ बालामुर्गन ने बताया कि वन विभाग पाली और वाइफ लाइफ कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने संयुक्त रूप से शिवगंज और सुमेरपुर में कार्रवाई की। टीम को सुमेरपुर में मॉनिटर लिजेर्ड के सात जोड़ी नाखून मिले है। वही शिवगंज मार्केट में हाथी दांत से बने कई बैंगल्स आदि आइटम मिले है। जिसे जब्त करने की कार्रवाई की। इसके साथ ही मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया।
शिवगंज में की गई कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों को पिंडवाड़ा कोर्ट में और सुमेरपुर में की गई कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी को पाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही यह लोग वन्यजीवों के आइटम कहां से लेकर आए और कहां सप्लाई करने जा रहे थे इसको लेकर पूछताछ की जाएंगी।