PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़
सुमेरपुर. विकास अधिकारी प्रमोदकुमार दवे ने सुमेरपुर पंचायत समिति क्षेत्र के 10 ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले करते हुए अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा है। जिसमें भरत सिंह परमार को पालड़ी जोड से बांकली, सुरेश पुरोहित को दुजाना से सांडेराव, निंबाराम को जवाई बांध से पालड़ी जोड़, गणपतसिंह को पावा से कोलीवाडा, मुकेश कुमार को बसंत से पावा, जबरसिंह सोनीगरा को बांकली से जवाई बांध, जुगल किशोर बामनेरा से नोवी, नरेंद्रकुमार खिवांदी से ढोला, लुणदास चारण बिरामी से खिंवाड़ा, मांगीलाल खिंवाड़ा से देवतरा स्थानांतरण किया।
इनको दिए अतिरिक्त चार्ज :
विकास अधिकारी दवे द्वारा ग्राम विकास अधिकारियों के तबादलों के साथ ही ग्राम पंचायत की कार्य व्यवस्था के लिए अतिरिक्त चार्ज भी सौंपे हैं। जिसमें भरतसिंह परमार ग्राम विकास अधिकारी बांकली के साथ बलाना, जोगाराम को कोरटा के साथ नेतरा, सुरेश पुरोहित को सांडेराव के साथ दुजाना, मुकेश कुमार पावा के साथ बसंत, जबरसिंह सोनीगरा जवाई बांध के साथ खिवांदी, बालुराम को गलथनी के साथ बामनेरा, भगवतसिंह राठौड़ को कोसेलाव के साथ बिरामी का अतिरिक्त चार्ज दिया है।