PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में कम रेट पर सोने की चेन देने का जैसा देकर बुलाकर महिला के हाथ पर एसिड डालकर ₹4 लाख से भरा बैग लूटकर बाइक सवार दो युवक भाग गए सूचना मिलते ही सुमेरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची वह आरोपियों की तलाश तेज कर घायल महिला को चिकित्सालय भेज मेडिकल करवाया
सूत्रों के अनुसार सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को लूट की घटना के बाद सादड़ी निवासी मनोहर सिंह पुत्र पुख सिंह ने दी रिपोर्ट जिसमें बताया कि सादड़ी में उसकी दुकान है वहां करीब एक महीने पूर्व सुमेरपुर निवासी जिसे अपना नाम गोमाराम बताया वह दो-तीन बार उनके दुकान पर आकर खरीदारी कर विश्वास में लिया इस दौरान उसने एक सोने की छोटी आइटम बताकर बाजार से कम भाव में देने की बात कही तो व्यापारी ने उसकी जांच कराई तो सोने की आइटम सही पाई जाने पर उसने खरीद लिया जिससे व्यापारी मनोहर सिंह इसके झांसे में आ गया वह अब आधा किलो वजन की सोने की चेन बेचने के नाम पर उनको बुलाया वह घटना को अंजाम देकर भाग गया