PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह नारलाई
*गोंडवाड दमामी समाज युवा शक्ति सेवा समिति की बैठक आयोजित*
सरस्वती मंदिर प्रांगण सुमेरपुर में गोंडवाड दमामी समाज युवा शक्ति सेवा समिति की बैठक अध्यक्ष कैलाश गोयल के सानिध्य मे आयोजित हुई जिसमें सरस्वती मंदिर में रिपेयरिंग कार्य के बारे में विचार विमर्श किया गया,जल्द से जल्द खेल-कूद प्रतियोगिता करवाने के लिए निर्णय लिया,नवीन कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए विचार किया,शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए भी विचार विमर्श किया गया,इस बैठक में सचिव प्रवीण चौहान
उपाध्यक्ष महेन्द्र चौहान कोषाध्यक्ष हरीश बारोट किशोर गहलोत श्रवण गहलोत,प्रकाश परमार, हरिराम कलावंत, जितेन्द्र कुमार,अजय चौहान,सन्नी परमार,आदि मौजूद थे,