PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली- सुमेरपुर में शनिवार को हुई गैंगवार में गोली लगने से 35 साल के पंकिल परमार की मौत के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। घटना को लेकर मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही बांगड़ हॉस्पिटल में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात में उपयोग हुई पिस्टल को लेकर आरोपी सवाई सिंह फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
सुमेरपुर SHO भारत सिंह रावत ने बताया- घटना को लेकर सुमेरपुर के भैरू चौकी सिंचाई कॉलोनी मृतक के छोटे भाई मेहुल परमार पुत्र भरत कुमार छीपा ने सुमेरपुर थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसे मीडिया के जरिए पता चला कि बड़े भाई पंकिल परमार (35) की सुमेरपुर के बावर्ची होटल के निकट 14 सितम्बर की शाम करीब चार बजे किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसमें पंकिल का दोस्त विनोद घांची भी घायल हुआ है। रिपोर्ट में बताया कि घटना की ज्यादा जानकारी विनोद घांची और दीपक जोशी को है। ऐसे में उनसे जानकारी लेकर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
भाई बोला- वो दोस्त थे, दुश्मन कब बनें… जानकारी नहीं
पंकिल के भाई मेहुल ने कहा- नोवी निवासी सुरेंद्र सिंह राजपूत और उसका भाई पंकिल दोनों दोस्त थे। दोनों का साथ उठना- बैठना था। दोनों की दोस्ती दुश्मनी में कब बदली, इसका पता ही नहीं चला। पंकिल शादीशुदा था और उसके 10 और 4 साल के दो बेटे है।