PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिंटू अग्रवाल
सुमेरपूर-शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सुमेरपुर में फफूंद लगा 6300 किलो आचार नष्ट करवाया, चिकित्सा विभाग के साथ प्रशासन व पुलिस भी रही मौके पर
पाली, 29 अक्टूबर 2024/
राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में चल रहे शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत मंगलवार को भी चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने जिले के सुमेरपुर छापावार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्यवाही के दौरान एक फेक्ट्री से फफूंद लगा 6300 किलो आचार जब्त कर मौके पर ही इसे नष्ट करवाया गया।
सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि त्यौहारी सीजन में आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री सुलभ हो इसके लिए राज्य सरकार की ओर से दीपावली त्यौहार की सीजन में चिकित्सा विभाग की ओर से जिले सहित प्रदेश भर में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सजग एवं सतर्क है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने मंगलवार को भी खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्यवाही की गई।
मंगलवार को सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल के नेतृत्व में सुमेरपुर पुलिस उप अधीक्षक जितेन्द्रसिंह, तहसीलदार दिनेश आचार्य, पुलिस जाब्ते के साथ सुमेरपुर कस्बे में जवाईबांध रोड संचाचिल हो रही सीएम फूड प्रोडक्ट लिमिडेट (छगन मगन ब्रांड आचार )पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद कुमार, भूराराम गोदारा व नारायणसिंह इंदा के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
कार्यवाही के दौरान इस फैक्ट्री में प्लास्टिक के ड्रमों में फफूंद लगा हुआ 6300 किलो आचार जब्त किया गया तथा यह आचार स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के कारण मौके पर उपस्थित अधिकारियों की टीम ने टैक्टर मंगाकर इन ड्रमों को जेसीबी से गडडा खोद कर नष्ट करवाया गया।
कार्यवाही में फैक्ट्री संचालक ने टीम को नहीं किया सहयोग
पाली/ सुमेरपुर में मंगलवार को जवाईबांध रोड संचाचिल हो रही सीएम फूड प्रोडक्ट लिमिडेट में कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री संचालक द्वारा सही तरीके से व्यवहार नहीं किया। खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जब इस फेक्ट्री का लाइसेंस मांगा गया तो नहीं दिखाया गया तथा मौके पर विरोध जताया। साथ ही पुलिस प्रशासन को देखकर फैक्ट्री संचालक एवं वहां काम कर रहे मजदूर भाग गए। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इसी फर्म से 20 हजार किग्रा फफूंद लगा आचार जब्त कर नष्ट करवाया था।
सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि जिले में चल रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान निरंतर जारी रहेगा
टीम ने अन्य स्थानों पर भी की कार्यवाही
पाली/सीएमएचओ डाॅ. विकास मारवाल ने बताया कि शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत मंगलवार को भी चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने जिले के सुमेरपुर में ही मैसर्स उम्मेद मिष्ठान भंडार सुमेरपुर से 25 किलोग्राम दूषित मिठाई तथा 15 किलोग्राम मसाला नष्ट करवाया गया। टीम ने कस्बे में ही मैसर्स जोधाणा स्वीट से 40 किलो चासनी व 25 लीटर उपयोग में लिया गया तेल नष्ट करवाया गया।
वीडियो