
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिंटु अग्रवाल
सुमेरपूर-दोलपुरा गांव के 11 वर्षीय जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम हुआ वरदान साबित
पाली, 24 जून 2025/राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सुमेरपुर ब्लॉक के दोलपुरा गांव के 11 वर्षीय बालक महावीर सेन जो की जन्मजात हृदय रोग की बीमारी से ग्रसित था। उसका राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा अहमदाबाद स्थित श्री सत्य साई हार्ट अस्पताल में हृदय रोग का सफल ऑपरेशन करवाया गया।
महावीर सेन के पिता द्वारा ऑपरेशन के लिए कई अस्पतालों के पूर्व में चक्कर लगाए गए। तत्पश्चात सुमेरपुर ब्लॉक की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा योजना के तहत मुफ्त एवम अच्छा उपचार करवाने के लिए बताया गया ब्लॉक सुमेरपुर की आरबीएसके टीम द्वारा जिले के डीईआईसी सेंटर, बांगड़ अस्पताल,पाली रेफर किया गया। वहां उपस्थित स्टाफ द्वारा हाल ही जयपुर में आयोजित हुए राज्य सरकार द्वारा स्क्रीनिंग कैंप में महावीर सेन व उनके परिजनों को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से जयपुर भिजवाया गया था।
जयपुर कैंप के माध्यम से ऑपरेशन की तिथि परिजनों को स्क्रीनिंग कैंप में दी गई उसके बाद महावीर सेन उसके पिता हरी राम सेन प्राप्त ऑपरेशन की तिथि के अनुसार श्री सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल अहमदाबाद में भर्ती हुआ।
सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि महावीर सेन का सफल ऑपरेशन अहमदाबाद के श्री सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल में राज्य सरकार द्वारा पूर्ण रूप से निशुल्क करवाया गया है महावीर सेन हृदय रोग की (TOF) बीमारी से ग्रसित था जो की जटिल सर्जरी की श्रेणी में आती है जिसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन करवाया गया। जिस पर परिजनों ने ऑपरेशन होने के पश्चात प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग पर संतोष जाहिर करते हुए सभी को साधुवाद दिया।


