PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा सांडेराव
पाली। जिले के सुमेरपूर उपखण्ड के देवतरा नदी की रपट नदी के तेज बहाव में बह गई,गांव में आने जाने का रास्ता बंद, ग्रामीणों को हों रहीं परेशानी।
साण्डेराव-साण्डेराव-फालना सड़क मार्ग पर निंबेश्वर महादेव के पास मंगलवार को दिन भर नदी के तेज बहाव के चलते दोपहर में देवतरा गांव में आने जाने के लिए वर्षो पहले नदी पर बनाई गई रपट पानी के तेज वेग में बह जाने से ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है,दो दिनों से गांव में आने जाने का सम्पर्क पूर्ण रूप से बंद है जबकि प्रशासन की और से अभी तक कोई भी अस्थाई समाधान भी नही निकलने ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है।
*देवतरा नदी की रपट बही प्रशासन नहीं ले रहा सुध*
देवतरा गांव की मीठड़ी नदी पर बनाई गई रपट बिफर जोय के बाद एक बार पुनः मंगलवार को नदी के तेज बहाव में बह जाने से गांव के लोगों को तथा निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं,सरकारी कर्मचारियों व दैनिक रोजगार करने वाले मजदूरों के लिए आना जाने का संपूर्ण रास्ता बंद हो जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्त ग्रामीण और आस-पास के गांव वेनपुरा,आंकदड़ा, बिरामी सहित गांवो के लिए फालना जाने का रास्ता भी बंद हो चुका है। परेशान ग्रामीणों ने बताया कि बिफर जोय के बाद पूल का नवनिर्माण करने का वादा जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासन की और से किया गया था जबकि वहां पर केवल मिट्टी डालकर के खाना पूर्ति की गई इस कारण से मंगलवार को नदी के तेज बहाव से रपट बह जाने से समस्त ग्राम वासियों में प्रशासन के प्रति भारी रोष है। सभी ग्राम वासियों ने संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर पाली कों ओल लाइन ज्ञापन भेजकर आग्रह किया है कि जल्द से जल्द नया पुल निर्माण करवा करके गांव को राहत प्रदान करें।अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएंगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
ग्राम वासियो में सरपंच छगनलाल मीणा,उप सरपंच शिवपाल सिंह राणावत,गांव के मुखिया गणपत सिंह देवड़ा, अर्जुनसिंह,छोटूसिंह,वार्ड पंच ललित गेहलोत,अजय पाल सिंह देवड़ा,जमू बाई,विक्रम सिंह देवड़ा,देवाराम चौधरी, जीवाराम मेघवाल,कलाराम मेघवाल,नरेश मेघवाल,छोटू सिंह देवड़ा,महेंद्र सिंह देवड़ा, जोगाराम चौधरी वह समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे