PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
उपखंड में खरीफ फसल में हुए खराबे की विशेष गिरदावरी करवाने व किसानाें काे बिजली-खाद्य उपलब्ध करवाने की मांग
सुमेरपुर। उपखंड क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा से फसलाें में हुए खराबे काे लेकर पुनः विशेष गिरदावरी करवाने, किसानाें काे बिजली व खाद्य उपलब्ध करवाने की मांग काे लेकर मंगलवार काे कांग्रेस विधानसभा पूर्व प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा एवं कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष नेपालसिंह पावा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताअाें ने एसडीएम कार्यालय के बाहर भाजपा सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम तहसीलदार प्रांजल कंवर काे ज्ञापन दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी मेवाड़ा ने बताया कि राज्य में भाजपा के 8 माह के शासन काल में सभी वर्ग के लाेग परेशान हैं। सरकार नाकारा साबित हाे रहीं हैं। गांवाें में अघाेषित बिजली कटाैती से ग्रामीण व किसान परेशान हैं। किसानाें काे समय पर खाद्य उपलब्ध नहीं हाे रहा हैं। लाेग त्राहि-त्राहि कर रहें हैं लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रहीं हैं। जिसके कारण लाेगाें में अाक्राेश हैं। उन्हांेने किसानाें व अामजन काे बिजली समस्या से राहत दिलाने की मांग की हैं।
फसल खराबे की विशेष गिरदावरी कराई जाए-मेवाड़ा
पूर्व प्रत्याशी मेवाड़ा ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में खरीफ कि फसल का पटवारी हल्का द्वारा 1 अगस्त 2024 से फसल कि गिरदावरी शुरु कर दी गई थी। करीब-करीब गिरदावरी हो चुकी है। लेकिन वर्तमान में अधिकतर फसल अत्यधिक वर्षा होने से 80 प्रतिशत तक फसलें नष्ट हो चुकी है। इस कारण से पुनः विशेष गिरदावरी करवा कर खराबा दर्ज कराकर किसानाें काे उचित मुअावजा िदलाने की मांग की हैं। साथ ही ज्ञापन देते समय ललकार सिंह, गणपतसिंह काेरटा, पार्षद चतराराम मेघवाल, गाेविंद राठाैड़, सरदार खां, किरणसिंह बांकली, मांगीलाल पुराड़ा, जसवंत मेघवाल बलवना, पदमसिंह जाखाेड़ा, लक्ष्मण मेघवाल, पुखराज खिवांदी, फुटरमल सुथार, राजेन्द्रसिंह जाखाेड़ा, मानसिंह रामनगर, यशपाल रावल, केसू जाट, शैतान कुमार, कैलाश गोयल, कमलेश चौहान, अल्केश परिहार अादि माैजूद रहें।