PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
डाेटासरा के जन्मदिन पर कांग्रेसजनाें ने गाेवंश काे एक क्विंटल लापसी खिलाई
तखतगढ 1 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का 60वां जन्मदिन मंगलवार काे कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसजनाें ने धूमधाम से मनाया। गुंदाेज स्थित राेहिणा माता गाेशाला में कांग्रेसजनाें ने गाेवंशाें काे एक क्विंटल लापसी, गुड़ व चारा खिलाकर डाेटासरा के दीर्घायू हाेने की कामना करते हुए सादगी पूर्वक जन्मदिन मनाया।
इस माैके पर ब्लाॅक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा, पार्षद चतराराम मेघवाल, मुकेश बाराेलिया, भगताराम देवासी, इंद्रसिंह िनंबाड़ा, सुखीबाई, नारायणलाल, पुखराज परमार, प्रमाेद बाराेलिया, प्रमाेद पाल, शैतान कुमार, कैलाश गोयल, कमलेश चौहान, अल्केश परिहार अादि माैजूद रहें।