
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टू अग्रवाल
जिले के ग्राम धनापुरा ,तह सुमेरपुर के नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से संचालित दस्तक कंपनी के बायो फ्यूल पंप को किया गया सीज,,,,,
आज दिनांक 9 अप्रैल 2024 को मनजीत सिंह, जिला रसद अधिकारी पाली के निर्देशन में प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार एवं जितेन्द्र सिंह अशिया द्वारा पुलिस जाब्ते के साथ नेशनल हाईवे 62 पर ग्राम धनापुरा तहसील सुमेरपुर में संचालित मैसर्स भवानी एंटरप्राइजेज (दस्तक बायोफ्यूल) नाम से अवैध रूप से संचालित पंप को जांच कर सीज किया गया। मौके पर 20000 लीटर के भूमिगत टैंक को भी सीज किया गया ।
टैंक में भण्डारित पेट्रोलियम पदार्थ के जांच हेतु नमूने लिए गए, जिसको जांच हेतु लेबोरेटरी में भेजा जाएगा। दोषी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।


