
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर में संभावित मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर दूसरे दिन भी कलेक्टर एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जाएजा,लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के सुमेरपुर आने का कोई शेड्यूल नहीं बना
तखतगढ 17 जून ;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सुमेरपुर संभावित दौरे को लेकर दूसरे दिन भी जिला कलक्टर व एसपी सुमेरपुर पहुंचे। कलेक्टर एचपी ने सिणप तालाब ,टाउन हॉल, हेलीपैड की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला कलक्टर उपखंड प्रशासन के साथ तालाब पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री के सुमेरपुर आने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। इसके बावजूद जिला कलक्टर और एसपी ने सोमवार को सुमेरपुर पहुंचकर व्यवस्था देखी थी। इसी के साथ दूसरे दिन भी मंगलवार को सुमेरपुर पहुंचकर व्यवस्था देखी जा रही है। जिला कलक्टर से बात की तो उन्होंने कहा अभी तक कोई शेड्यूल नहीं बना है। लेकिन निर्देश मिले हैं की तैयारीयां की जारी है।इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बाली, उपखंड अधिकारी सुमेरपुर कालुराम कुम्हार, तहसीलदार दिनेश आचार्य,सीओ जितेंद्र सिंह राठौड़,इओ नरपत सिंह राजपुरोहित,विकास अधिकारी प्रमोद दवे, समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है।



