PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर- सुमेरपुर कस्बे में स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना पर एसपी चूनाराम जाट के निर्देश पर रविवार रात को पुलिस ने तीन स्पा सेंटर में दबिश दी। सीओ सुमेरपुर जितेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि एसपी चूनाराम जाट के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत रविवार रात को पुलिस टीम की अलग-अलग टीम बना कर सुमेरपुर क्षेत्र में स्पा की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान तीन स्पा सेंटर का निरीक्षण किया गया, जहां दिल्ली व वेस्ट बंगाल से लाई गई पांच युवतियां मिली। उनसे पूछताछ के बाद घर भेजा गया। वहीं, सुमेरपुर कस्बे में वीआईपी स्पा सेंटर संचालक सुनील शर्मा पुत्र उदयभान निवासी जोधपुर, मुंबई के नाला सोपारा हाल सुमेरपुर, लवली स्पा सेंटर संचालक मोहम्मद नौशाद आलम पुत्र मोहम्मद नजीर के साथ ग्राहक दिनेश मीणा निवासी जालोर चौराहा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।