PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-सुमेरपुर शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। खेड़ादेवी रोड नहर के पास रात में कुछ ही घंटों के अंतराल में दो अलग-अलग बाइक चोरी की घटनाएं सामने आईं। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
पहली घटना में, रमेश कुमार पुत्र दयाराम ने सुमेरपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रात करीब 9:30 बजे उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर हैंडल लॉक करके खड़ी की थी। रात 3 बजे तक बाइक वहीं थी, लेकिन सुबह 5 बजे देखने पर वह गायब मिली।रमेश कुमार ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर पूरी घटना सामने आई। फुटेज में सुबह 4:23 बजे तीन युवक बाइक को धक्का मारकर ले जाते हुए दिखाई दिए।
पीड़ित रमेश कुमार ने पुलिस से जल्द से जल्द अपनी बाइक बरामद करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
इसी तरह की दूसरी घटना में, अशोक कुमार गोपाजी राठौड़ की बाइक भी रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई। उन्होंने भी इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। दोनों चोरी की वारदातें एक ही क्षेत्र में हुई हैं।
पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और आसपास लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।
