
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर- जवाई बांध रोड पर एक कार डिवाइडर से कोसेलाव निवासी अजयपाल सिंह की मौत हो गई। सीआई रविंद्र सिंह खिंची ने बताया कि अजयपाल सिंह अपने गांव कोसेलाव जा रहा था। रविवार को करीब साढ़े तीन बजे किसान गौरव पथ पर जहां डिवाइडर खत्म हो रहा है, वहां कार असंतुलित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल अजयपाल को राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। दिन में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


