PALI SIROHI ONLINE
संदीप दवे भाटुन्द
*सुमेरपुर केमिस्ट एसोशियन अध्यक्ष के जन्मदिवस पर आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर*
सुमेरपुर केमिस्ट एसोशियन अध्यक्ष हितेश धनेरा के जन्मदिवस के अवसर पर आज श्री आर्शीवाद हॉस्पिटल सुमेरपुर में निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 228 मरीजो का स्वास्थय परीक्षण किया गया । जनरल फिजिशियन डॉ भविशा वर्षिकर ने अपनी सेवा दी । इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधक दिनेश माली द्वारा हितेश धनेरा का केक काटकर बढ़ी दी ।
इस अवसर पर जिला औषधि अधिकार दिनेश सुथार सुमेंरपुर केमिस्ट एसोशियन उपाध्यक्ष नरेंद्र मेड़तिया कोषाध्यक्ष श्रवण गहलोत यशपाल सिंह सेवाड़ी हनवंत सिंह सेवाड़ी सवाराम देवासी सेवाड़ी रूपाराम पंकज मेवाड़ा करणसिंह कैलाश पूरी संदीप दवे भाटून्द एडवोकेट दौलत राम चौधरी भरत कुमावत संजय खण्डेलवाल दिनेश सुथार सहित केमिस्ट एसोशियन के सदस्य मौजूद रहे ।