PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
सुमेरपूर-कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रयास लाये-रंग,सडकों मरम्मत व पूलों के लिये 54 करोड स्वीकृत
पाली 25 सितम्बर/विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर की अधिकांश सड़कें बिपरजॉय तुफान और बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसको देखते हुये वर्तमान में पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने इस बार राजस्थान सरकार के समक्ष सड़कों के लिये मांग रखी और राजस्थान सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में सड़कों की मरम्मत और नवीन पुलों के निर्माण के लिए कुल 54.03 करोड रूपये के विभिन्न कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है।
जारी स्वीकृतियों में सुमेरपुर भारुन्दा नौवी सड़क सीडी मरम्मत कार्य कि.मी. 8 की लागत 90 लाख रुपये है। इसी प्रकार कोशेलाव से खांगरी सड़क 6 किमी नवीनीकरण व भराव क्षेत्र में सी.सी. 4 किलोमीटर निर्माण कार्य 100 लाख, सिन्टरू से जादरी सड़क नवीनीकरण मय क्षतिग्रस्त पुल निर्माण 225 लाख, सुमेरपुर तखतगढ़ रोड से मोरडू तक सम्पर्क सड़क नवीनीकरण कार्य के लिए 33 लाख, बामनेरा-कोरटा-कानपुरा-शिवगंज सडक नवीनीकरण कार्य के लिए 350 लाख, सिन्दरू से सम्पर्क सड़क नवीनीकरण व चौडाईकरण कार्य के लिए 70 लाख, पालड़ी जोड़ से पोईना तक सड़क नवीनीकरण कार्य के लिए 70 लाख, गलथनी सम्पर्क सड़क नवीनीकरण व आबादी क्षेत्र में सीसी सड़क मय नाली निर्माण कार्य के लिए 40 लाख, साण्डेराव एनएच 62 से नोकरा मामाजी तक सडक नवीनीकरण व क्षतिग्रस्त पुल निर्माण कार्य के लिए 100 लाख, मण्डली पन्चों की प्याउ से डेण्डा करना गिरवर चाणोंद सड़क नवीनीकरण व आबादी क्षेत्र में सी.सी. सड़क मय नाली निर्माण कार्य 20.5 किमी के लिए 1500 लाख, सम्पर्क सड़क निम्बाडा पूरोहितान नवीनीकरण आबादी क्षेत्र सी.सी. सड़क 1.5 किमी के लिए 75 करोड़ा, भावनगर से साकदडा-पेणावा सड़क नवीनीकरण व सी.सी. रपट निर्माण कार्य 13 किमी के लिए 650 लाख, दयालपुरा से खेड़ा की ढाणी तक सड़क नवीनीकरण व आबादी क्षेत्र में सी. सी. सड़क निर्माण कार्य 1.25 किमी के लिए 35 लाख, पोमावा पुल से विवेकानन्द मेड तथा सड़क डामरीकरण व क्षतिग्रस्त पुल निर्माण के लिए 275 लाख, खिमाड़ा से खांगड़ी नदी पर पुल क्षतिग्रस्त के लिए 1260 लाख, माण्डल से चोचौड़ी रपट क्षतिग्रस्त पुल निर्माण कार्य 490 लाख, गुन्दोज से सोनाईमांझी रास्ते पर तालाब के पास क्षतिग्रस्त पुल निर्माण कार्य के लिए 40 लाख स्वीकृति जारी की गई। कार्यों की स्वीकृति करवाने पर मंत्री कुमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं मान. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
केबिनेट मंत्री कुमावत के प्रयासों से इन कार्यों की स्वीकृति जारी होने पर प्रधान पाली मोहिनी देवी पुखराज पटेल, प्रधान सुमेरपुर उर्मिला कंवर गजेन्द्र सिंह, प्रधान रानी श्यामा कंवर गिरधारी सिंह, सुमेरपुर महेन्द्र माली, तखतगढ़ मनोज नामा, बांकली शिवराज सिंह राठौड़, सांडेराव महिपालसिंह जोधा, गुन्दोज मंगलाराम प्रजापत, हेमावास वोवाराम सीरवी, खोड़ हुकुमसिंह खरोकडा तथा साथ ही विभिन्न सरपंचों एवं उप सरपंचों ने आभास जताया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।