PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपूर। सुमेरपूर में करीबन 50 यात्रियों से भरी गुजरात ट्रेवल्स की एक AC स्लीपर बस में शार्ट सर्किट से अचानक इंजन में आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई कही यात्रियों ने बस की खिड़कियों से कूद अपनी जान बचाई। गनीमत अच्छी रही कि कोई जन हानी नही हुई पर आग से AC बस कबाड़ बन गई दमकल ने आग पर काबू पाया जब तक बस जलकर खाख हो चुकी थी।
ड्राइवर को रविवार करीब 12 बजे बस पाली जिले के सुमेरपुर के गांधी चौक पहुंची तो ड्राइवर को बस के इंजन में आग लगती नजर आई। उसने तुरंत बस को रोका। आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। ऐसे में फायर बिग्रेड को कॉल किया और तुरंत बस में बैठे 50 से ज्यादा यात्रियों को नीचे उतारा। चालक ने आग लगते ही अपनी सूझ बूझ से बस को बीच रास्ते रोका ओर यात्रियों को सावधान करते हुए बस से उतरने को कहा। हादसे से घबराए यात्री जल्दबाजी में सामान लेकर नीचे उतरे।
दरअसल गुजरात ट्रेवल्स की एक AC स्लीपर बस गुजरात से जोधपुर की तरफ जा रही थी। रविवार करीब 12 बजे बस पाली जिले के सुमेरपुर के गांधी चौक पहुंची तो ड्राइवर को बस के इंजन में आग लगती नजर आई। उसने तुरंत बस को रोका। आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। ऐसे में फायर बिग्रेड को कॉल किया और तुरंत बस में बैठे 50 से ज्यादा यात्रियों को नीचे उतारा। लेकिन इस दौरान बस में इंजन में लगी आग बढ़ती गई और देखते ही देखते पूरी बस में फैल गई। जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। बस आग का गोला बन चुकी थी।
विडिओ